कुनकुरी : पार्षद राजेंद्र गुप्ता के द्वारा कुनकुरी में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए 6 नग स्टापर थाना कुनकुरी पुलिस को सुपुर्द किया है । बाजरडांड चौक शासकीय अस्पताल चौक के पास काफी दिनों से स्टापर की आवश्यकता महसूस हो रही थी चुकी कुनकुरी नगर में पंजाब नेशनल बैंक से जयस्तंभ चौक से चर्च मोड़ तक रोड सीधा है जिसमे कई बार तेजगति से गाड़िया आती जाती दिखती है जिस कारण से एक्सिडेंट होने की संभावना बनी रहती है जिससे स्टापर की आवश्यकता महसूस होने से राजेंद्र गुप्ता जी के द्वारा अपने पार्षद फंड से 6 नग स्टापर पुलिस विभाग को सुपुर्द किया है एवम जल्दी ही कुनकुरी नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी बात राजेंद्र गुप्ता के द्वारा कही गई है । पुलिस विभाग के द्वारा राजेंद्र गुप्ता जी को धन्यवाद दिया एवम अन्य नगर वासियों से अपील किया गया की नगर में सीसीटीवी कैमरा लगावें ।