मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने महानदी आरती में शामिल होकर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पांच पंडितों ने महानदी के विधिवत आरती कराने में किया सहयोग। मुख्यमंत्री ने इससे पहले पांचों पंडितों को शाल, भेंट-कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने शिवरीनारायण में घाटों का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन, लव कुश, माँ सीता पर करने की घोषणा भी की।
आरती में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ विधानसभा के ग्राम केरा में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं:-
– ग्राम केरा में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा।
– ग्राम केरा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
– ग्राम केरा में मुक्तिधाम से गौठान मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण और बिजली लाइन का विस्तार करने की घोषणा
– महानदी में केराघाट में पुल निर्माण की घोषणा।
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा, जिसका आज उद्घाटन हुआ, माँ चंडी दाई के नाम पर उसके नामकरण की घोषणा।
– शिवरीनारायण में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था।
– ग्राम पंचायत नगरीडीह में पंचायत भवन एवं केसला में प्राथमिक शाला भवन में अहाता निर्माण की घोषणा।
देवरी में घाट और पचरी निर्माण की घोषणा।