Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

VIDEO : फ़िल्म खलनायक के गाने पर डांस करते समय खुद के सीने में युवक ने घोप दिया चाकू, युवक की मौत, होली मे शराब पी कर मना रहे थे जश्न, कमजोर दिल वाले ना देखे वीडियो…….

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क तरुण प्रकाश शर्मा: मध्यप्रदेश के इंदौर में होली के जश्न के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने खुद के सीने में ही चाकू मार लिया, हादसा तब्य हुआ जब युवक आपमे दोस्तों में साथ शराब के नशे में धुत होकर फिल्म खलनायक के गाने पर डांस कर रहा है, तभी उसने आपमे सीने में ही चाकू पर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वही इस घटना का वीडियो सोसल मिडिया में वायरल भी हो रहा है,

दअरसल घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले गोपाल नारायण दर्जी की चाकू लगने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पूरा घटना देर रात 3 बजे की है. जब होली का जश्न मना रहे चार दोस्त खलनायक गाने पर डांस कर रहे थे. गोपाल के हाथ में चाकू था और नाचते हुए कब युवक ने खुद में सीने में कब चाकू पर दिया उसे पता नहीं चला.

कमजोर दिख वाले ना देखे वीडियो

जब तेजी से उसके शरीर में खून बहने लगा, तो परिजन उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को जांच के दौरान एक वीडियो भी मिला. जिसमें चाकू लेकर सभी दोस्त डांस कर रहे थे. परिजनों ने दोस्तों पर शंका जाहिर की है कि किसी ने उसे चाकू मार दिया.बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,

https://theprimenews24.com/video-while-dancing-on-the-song-of-the-film-khalnayak-the-young-man-stabbed-himself-in-the-chest-the-death-of-the-young-man-celebrating-holi-by-drinking-alcohol-the-weak-hearted-should-not-watch/

 

Rashifal