Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुआ विवाद तो आरोपी ने पैरा डाल कर लग्जरी दो चारपहिया वाहनों में लगाई, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

जांजगीर: पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 28 दिसम्बर को ग्राम खैजा में मड़ाई मेला था जहाँ रात्रि में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था। जहाँ अशोक सिंह अपनी इनोवा कार तथा दिलीप सिंह अपने अल्टो कार को गांव के बीएसएनएल टावर के खेत में खड़े किये थे। रात्रि करीबन 02:30 बजे प्रार्थी भुपेन्द्र देव सिंह का गांव के राजेश भारद्वाज के साथ विवाद हो गया। राजेश भारद्वाज के द्वारा उपरोक्त दोनों वाहनों के ऊपर पैरा डालकर आग लगा दिया प्रार्थी भुपेन्द्र देव सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बक्सरा की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी पंतोरा में अपराध क. 505/22 धारा 294,435.427 भादवि कायम किया कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी राजेश भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी खैजा को 31 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, आरक्षक संदीप मरावी. माधोलाल उजीर एवं राजेन्द्र कहरा का योगदान रहा।

Rashifal