द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733
उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने एनर्जी बूस्टर वाली गोलियां खाकर महिला से रेप किया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। रेप के कारण अत्यधिक खून बहने से एक महिला की मौत हुई।
पूरा मामला उन्नाव का है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने एनर्जी बूस्टर (उत्तेजना बढ़ाने वाली) गोलियां के बाद पीड़िता के साथ रेप किया। जिसके बाद में वह उसे छोड़कर चला गया। पुलिस ने यह भी कहा कि महिला की मौत अत्यधिक खून बहने और उस कारण हुए सदमे से हुई।