ताजा खबरें

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 चालक पकड़े गए

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर किए वाहन जप्त

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से “ऑपरेशन विश्वास” के तहत 09 मार्च 2025 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 चालकों को पकड़ा गया और उनके वाहन जप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई

ब्रेथ एनलाइजर से हुई जांच, कई वाहन चालकों पर कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भारी वाहन, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच कीब्रेथ एनलाइजर की मदद से परीक्षण कर शराब के नशे में पाए गए चालकों पर तत्काल कार्रवाई की गई।

  • यातायात बलौदाबाजार: 07 चालक पकड़े गए
  • यातायात कसडोल: 01 चालक पकड़ा गया
  • यातायात भाटापारा: 02 चालक पकड़े गए
  • यातायात सिमगा: 02 चालक पकड़े गए
  • थाना गिधपुरी: 02 चालक पकड़े गए

पिछले वर्षों की तुलना में लगातार बढ़ रही कार्रवाई

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 2024 में कुल 963 शराबी चालकों पर कार्रवाई की थी, जबकि 2025 में 09 मार्च तक 376 मामलों में सख्त कदम उठाए गए हैं।

पुलिस की अपील: सुरक्षित ड्राइव करें, नियमों का पालन करें

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आगे भी जारी रहेगा।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal