”मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान के तहत् कुनकुरी एवं पत्थलगांव क्षेत्र में ऑटो चालकों का फिटनेस कैंप लगाकर समस्याओं का किया गया निराकरण, साथ ही वर्दी में रहने एवं समस्त ऑटो का पूर्ण डिटेल के साथ नंबरिंग कराने के निर्देश…..

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस द्वारा मोर ऑटो मोर जशपुर अभियान के तहत ऑटो चालकों का फिटनेस टेस्ट के साथ कागजातों की जांच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है जिले के विभिन्न विकास खंडों में फिटनेस कैंप लगाकर वाहनों की जांच उपरांत वर्दी पहनने सहित महिलाओ, बुजुर्ग से अच्छा व्यवहार करने एवं पुलिस का सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है,

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ”मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान के तहत् दिनांक 31 मार्च को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुमार कुंवर एवं टीम द्वारा कुनकुरी क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का खेल मैदान कुनकुरी में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक किया गया, ऑटो चालकों के समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर उनके ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उनकी पहचान की जा सके। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी द्वारा समस्त ऑटो चालकों को संबोधित कर किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया, बालिकाओं/महिलाओं एवं बुजूर्गों के साथ अच्छे से व्यवहार करने हेतु कहा गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑटो चालकों को अपना संपर्क नंबर देकर किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल अवगत कराने हेतु कहा गया,

GOOD NEWS : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प में मिल रही शिकायतों का जशपुर पुलिस कर रही त्वरित निराकरण, दो प्रकरणों का पुलिस ने किया गंभीरता से निराकरण, इस तरह डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं आप भी अभिव्यक्ति एप्प……

उक्त अभियान के तहत् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव मयंक तिवारी एवं टीम द्वारा पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का हाईस्कूल ग्राउण्ड पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक कर ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देषित किया गया, चालकों को बालिकाओं/महिलाओं एवं बुजूर्गों के साथ अच्छे से व्यवहार करने हेतु कहा गया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सूचित करने हेतु कहा गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात शाखा की टीम भी मौजूद रही।

जशपुर पुलिस लोगों की सेवा में सदैव समर्पित है.
एक ओर पुलिस कर्मी द्वारा मजदूर की बेटी को खून देकर उसकी जान बचाई,वही ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा वृद्ध महिला को रोड क्रॉस करने में मदद की और दूसरी ओर हमारे ट्रैफिक कर्मी जिनका अपने आप में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने का अलग अंदाज़ हैं

 

 

Rashifal