विश्वास अभियान के तहत पुलिस ने आम नागरिकों को गर्मी में राहत दिलाने प्याऊ की हुई शुरुआत, 18 वर्षों तक यातायात में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत आम नागरिकों और पुलिस के बीच मधुर संबंध बनाने के लिए जिले भर में विभिन्न आयोजन कर रही है इसी कड़ी में गुरुवार को जशपुर यातायात शाखा के सामने मुख्य मार्ग पर शीतल प्यारु की शुरूआत की गई है, यातायात पुलिस में 18 साल अपनी सेवाएं देने के बाद सेवा निर्मित हुए प्रधान आरक्षक ने रिबन काटकर इस प्याऊ की शुरुआत की है, जहां यातायात पुलिस का एक जवान मौजूद रहेगा जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु पानी पिलाये गा,

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में बढ़ती गर्मी व लू के मद्देनजर आम नागरिकों व राहगीरों को लू से बचाने, गर्मी से राहत दिलाने तथा प्यास बुझाने हेतु राज्य के समस्त विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके मद्देनजर जशपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी, यातायात शाखा में विश्वास कार्यक्रम के तहत सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों में शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि प्याऊ का उपयोग कर आम नागरिक व राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें तथा गर्मी से राहत पा सकें।

गुरुवार को यातायात शाखा जशपुर के सामने रांची रोड पर शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक प्रताप तिर्की ने की जो कि वर्ष 2000 से 2018 तक 18 वर्ष तक यातायात पुलिस जशपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिनके द्वारा फीता काटकर किया गया,इस अवसर पर प्रभारी यातायात शाखा सूबेदार सौरभ चंद्राकर, यातायात स्टॉफ, व राहगीर मौजूद थे।

Rashifal