रायपुर: छत्तीसगढ में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा के बाद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी किया गया है साथ ही शर्तें और मापदंड भी जारी कर दिया गया है। बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 साल के लिए ही दिया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार,
बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र युवाओं को पहले एक साल के लिए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन अगर एक साल के भीतर उनका नियोजन नहीं होता है तो फिर भत्ता की समय अवधि एक साल के लिए और बढ़ाई जाएगी, लेकिन किसी भी कीमत में ये अवधि 2 साल से ज्यादा नहीं होगी।
क्या है शर्तें देखें..
पात्र युवा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। उम्र 18 से 35 साल होगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हो। आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एक परिवार में सिर्फ एक को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।