ताजा खबरें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को बस्तर दौरे पर।

देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को बस्तर दौरे पर छत्तीसगढ़ आ सकते है। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावी साल में अमित शाह का छत्तीसगढ़ में ये दूसरी बार दौरा होगा। इससे पहले कोरबा में अमित शाह की बड़ी सभा हो चुकी है। माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को बस्तर आ सकते हैं। 19 मार्च को बस्तर में CRPF का दीक्षांत समारोह होना है।

 

जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह में अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। वहीं बीजेपी में अंदरूनी स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू हो गयी है। आपको बता दें कि इसी महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी बस्तर दौरा हुआ था। भाजपा मिशन 23 की तैयारियों के मद्देनजर बस्तर पर विशेष फोकस कर रही है।

Rashifal

Verified by MonsterInsights