ताजा खबरें

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हो रही लापरवाही पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र एवं छत्तीसगढ़ के एन एच अधिकारियों तथा ठेकेदारों की बैठक। सांसद गोमती साय बैठक में रही उपस्थित।

Advertisements
Advertisements

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क फरसाबहार/अंकिरा से नितीश कुमार : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी ने रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के द्वारा दिये गए पत्र पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों तथा ठेकेदारों की बैठक ली। जिसमे रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 153 सराईपाली – सारंगढ़ – रायगढ़ मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 49 क्रमांक मसनियाकला से रेंगारपाली एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अम्बिकापुर – पत्थलगांव – कुनकुरी के निर्माण में हो रही देरी, गुणवत्ता में कमी एवं लापरवाही की बात रखी।

Advertisements

Big Breaking Jashpur :पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को चंद घंटे में सुलझाया,अवैध संबंध को लेकर पति पत्नी ने मिल कर सुनियोजित तरीके से दिया था घटना को अंजाम, हथियार मृतक का मोबाईल, नगदी रकम एवं अन्य सामान जप्त,

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी ने बैठक में उपस्थित केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों से जानकारी ली। एवं ठेकेदारों से भी बात कर सड़क निर्माण में हो रही देरी एवं आ रही तकनीकी रुकावट को दूर तत्काल करने का निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 153 सराईपाली – सारंगढ़ – रायगढ़ मार्ग के ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट करने की कार्यवाही व नए ठेकेदार को कार्य देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

Breaking Jashpur : जिले में पहली बार आईपीएल क्रिकेट मैच में लाखों रूपये की ऑनलाईन सट्टा-पट्टी खेल का खुलासा, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,,,,,

रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के प्रस्ताव रायगढ़ रिंग रोड, रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग, लावाकेरा से लुड़ेग मार्ग, कुनकुरी से तपकरा मार्ग एवं जशपुर से मनोरा, सन्ना, पंडरापाट, सामरबहार, मैनी, बतौली मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने के लिए तकनीकी प्रक्रिया अपना कर कार्य पूरा करने के भी निर्देश जारी किए गए।

Advertisements

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से दर्जनों सीसी रोड सह नाली का होगा निर्माण, कीचड़ में आवागमन से लोगों को मिलेगी निजात…..

Rashifal