ताजा खबरें

रनपुर में बाजारडांड की जमीन से हटेगा बेजा कब्जा,नाप प्रक्रिया पर अटका मामला,मौके पर पहुँचे तहसीलदर

Advertisements
Advertisements

रनपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क शिवम बेहरा की रिपोर्ट।बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने आज रनपुर क्षेत्र का दौरा कीया । रनपुर में लंबे समय से चल रहे बाजारडाँड़ में जमीन कब्जा को लेकर मामले को जल्दी सुलझाने की बात कही । ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में रनपुर बाजारडाँड़ में हुए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने बगीचा तहसीलदार को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । जिसको लेकर बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने आकर मौके पर जांच कर आगे की कार्यवाही के लिए दल का गठन करने के निर्देश दिए।

Advertisements

वहीं ग्रामीणों के शिकायत पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी ग्राम पंचायत मुख्यालय में रहने की हिदायत दी । बाजारडाँड़ मामले में ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की और ग्राम की विकास के लिए सुरक्षित किये गए जमीन की नपाई कर अतिक्रमण हटाने की मांग की जिसको लेकर तहसीलदार ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और टीम बनाकर ग्राम पंचायत द्वारा सुरक्षित की गई जमीन को बेजा कब्जा से मुक्त करने का आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर गांव में काफी विवाद चल रहा है और विवादित जगह पर स्टे भी लगा था लेकिन नपाई को लेकर ग्रामीण अभी भी नाराज हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पहले आरआई और पटवारी द्वारा गलत तरीके से जमीन की नपाई हुई है उसके बाद मामले को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई । इस मौके पर ग्राम के सरपंच अशोक एक्का, उपसरपंच मनोज नायक, सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal