रनपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क शिवम बेहरा की रिपोर्ट।बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने आज रनपुर क्षेत्र का दौरा कीया । रनपुर में लंबे समय से चल रहे बाजारडाँड़ में जमीन कब्जा को लेकर मामले को जल्दी सुलझाने की बात कही । ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में रनपुर बाजारडाँड़ में हुए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने बगीचा तहसीलदार को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । जिसको लेकर बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने आकर मौके पर जांच कर आगे की कार्यवाही के लिए दल का गठन करने के निर्देश दिए।
वहीं ग्रामीणों के शिकायत पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी ग्राम पंचायत मुख्यालय में रहने की हिदायत दी । बाजारडाँड़ मामले में ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की और ग्राम की विकास के लिए सुरक्षित किये गए जमीन की नपाई कर अतिक्रमण हटाने की मांग की जिसको लेकर तहसीलदार ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और टीम बनाकर ग्राम पंचायत द्वारा सुरक्षित की गई जमीन को बेजा कब्जा से मुक्त करने का आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर गांव में काफी विवाद चल रहा है और विवादित जगह पर स्टे भी लगा था लेकिन नपाई को लेकर ग्रामीण अभी भी नाराज हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पहले आरआई और पटवारी द्वारा गलत तरीके से जमीन की नपाई हुई है उसके बाद मामले को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई । इस मौके पर ग्राम के सरपंच अशोक एक्का, उपसरपंच मनोज नायक, सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।