अम्बिकापुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बकरी चोरी करने के लिए लग्जरी कार का उपयोग,सुन कर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है,लेकिन ऐसा हकीकित में हुआ है। दरअसल,बीते माह की 30 तारीख को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाने के धरमपूरा गांव के निवासी राम प्रसाद घर से बकरा और बकरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध,बकरा और बकरी भर कर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर प्रताप पुर पुलिस ने घेराबंदी कर,कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान काऱ से तीन नग बकरा जबत किया गया। पूछताछ में आरोपितों की शिनाख्त अम्बिकापुर जिले के सीतापुर का रहवासी रामकुमार बादी और इसी इलाके का निवासी रमेश पावले उर्फ मोटू बादी के रूप में किया गया है। आरोपितों प्रार्थी राम प्रसाद सिंह के घर से 09 नग मवेशियों की चोरी की बात कबूल की है। आरोपितों ने बताया कि चोरी किए हुए मवेशियों में से 6 को वे पहले ही बेच चुके हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार और मवेशियों को जब्त करते हुए,दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।