NES महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन, प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा जीवन में संघर्ष न रहे ,जीवित रहना ही व्यर्थ है

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवम् महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द जी जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता आधुनिक भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे जिसमें कुमारी अंजू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर तुलसी प्रमोद इंद्रवर बीएससी lll वर्ष तथा तृतीय स्थान पर सूरज राम रहा । भाषण प्रतियोगिता का विषय सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्ती भूमिका था जिसमे प्रथम स्थान पर मुस्कान परवीन द्वितीय स्थान पर रंजीता तिर्की बीए lll वर्ष की छात्रा व तृतीय स्थान पर सागरिका भारती पाठक रहीं l रंगोली प्रतियोगिता का विषय रक्तदान, एड्स जागरूकता में युवाओं की भूमिका जिसमे रानी साहू बीएससी lll वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर नीतू बाई तथा तृतीय स्थान पर माधवराज नायक रहा । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमराज राम बीएससी lll का छात्र रहा जिन्होंने रक्तदान व एड्स विषय पर पोस्टर बनाया द्वितीय स्थान पर रोशन उरांव बीए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर सूरज राम रहा l इसी प्रकार रक्तदान और एड्स विषय को लेकर नारा लेखन प्रतियोगिता में उर्मिला कुमारी बी.काम. lll वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश मुनबोध राम बीएससी lll वर्ष और शशित्क सिंह रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । उन्होंने अपने उदबोधन में विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही । राष्ट्र निर्माण में युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा तभी यह देश फिर से विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान पर होगा इसकी जिम्मेदारी आप सभी युवाओं की है । युवा जगेगा राष्ट्र जगेगा ।


साथ ही उन्होंने रक्तदान को भी प्रोत्साहित करने एवम् एड्स नियंत्रण के लिए युवाओं को आगे आने के लिए आवाह्न किया । इसके पश्चात प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया तथा राष्ट्र में युवा शक्ति के महत्व पर चर्चा की l आज के इस कार्यक्रम में प्रो विनयतिवारी प्रो तरुण रॉय तथा राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब के प्रभारी एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण सतपती ने किया । समस्त कार्यक्रमों का संचालन कोविड के दिशा निर्देशानुसार पालन करते हुए आयोजित किया गया l

Rashifal