ताजा खबरें

VIDEO हंगामा : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में दो गुट आपस मे भिड़े,धक्का मुक्की से लेकर जुबानी तीर भी चले,हाई वोल्टेज ड्रामा देख कर प्रभारी भी हुए हैरान, देखिए हंगामे का पूरा वीडियो….

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रविवार को कांग्रेस के राष्टीय सचिव और सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का को जशपुर पहुँचे। वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी भी है। शहर के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बैठक का आयोजन किया गया था।इस बैठक में शामिल होने के लिए सुबह से कार्यकर्ता जुटने लगे थे।

बैठक में जिले में संगठन और सरकारी कामकाज की समीक्षा होना था। लेकिन बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया।बताया जा रहा है कि पार्टी के दो गुट के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस की शुरुआत जिले में संगठन की स्थिति को लेकर शुरू हुई। पूर्व जिला अध्यक्ष और छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल कुछ बोलना की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगो की शोर की वजह से बात पूरी नहीं कर पाए। देखते ही देखते बैठक में दोनों पक्षो के बीच बहसबाजी धक्का मुक्की में बदल गई। हंगामे के बीच किसी तरह बैठक पूरी कर,सप्तगिरी वापस विश्राम गृह पहुँचे। कांग्रेस के इस हंगामेदार बैठक के बाद कांग्रेस में चल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रहे खींचतान से जोड़ कर चर्चा का बाजार गर्म है।युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, छोटीबाते होती रहती है, अगर आयोजन में अनुशासन हीनता की बात आई है तो कार्यवाही की जाएगा, उन्होंने बताया कि पवन अग्रवाल मंच पर भाषण दे रहे थे तभी किसी के द्वारा उनके हाथ से माइक छीन लिया गया जिसपर कार्यवाही होनी चाहिए।

 

 

Rashifal