ताजा खबरें

VIDEO : रायगढ़ में वकीलों के ऊपर की गई कार्यवाही के विरोध में जशपुर में अधिवक्ता ने संघ काली पट्टी बांधकर किया कामकाज, कहाँ राजस्व न्यायालय में है व्यापक भ्रष्टाचार, किसके आदेश पर कल बंद किए गए थे न्यायालय

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : रायगढ़ में 11 फरवरी को अधिवक्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व विभाग के कमर्चारियों के साथ कि गयी मारपीट के मामले में प्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर 14 फरवरी को हड़ताल करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, मामले में अब तक 4 वकीलों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है जिसके बाद अब जशपुर में अधिवक्ता संघ ने रायगढ़ के वकीलों के समर्थन करते हुए राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में स्टैट बार कौंसिल के निर्देश पर जिला अधिवक्ता संघ कम्पाउंड में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किए।

Breaking Jashpur : गांव में विकाश की गंगा बहाने किया वादा, अब ग्रामीण हो रहे उपेक्षा का शिकार, पगडंडी सड़क पर चलने को मजबूर, उपसरपंच ने लगाया सरपंच और उसके पति पर आरोप…पढ़िये पूरी खबर, जानें कहाँ का है, मामला

संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता भागवत नारायण सिंह ने कहा कि तहसील कार्यलयों में चल रहे भ्रष्टाचार का निराकरण करना जरूरी है। हमारा आंदोलन निंरतर जारी रहेगा। अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि राजस्व न्यायलयों में चल रहे भ्रस्टाचार को लेकर रायगढ़ के अधिवक्तों ने विरोध जताया था जिस पर वकीलों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया गया है। जबकि वकीलों के द्वारा की गई शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जो उचित नहीं है।

Big Breaking Jashpur : अंग्रेजी शराब जप्त, कार में रख कर बेच रहा था आरोपी शराब, आरोपी के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 16 नग केन बियर 12 नग मैगडॉवल नंबर वन 2 नग बकार्डी रम सहित ओमिनी कर भी की जप्त, देखिए वीडियो….

उन्होंने कहा कि कल राजस्व न्यायलयों में ताले लगाए गए थे जिसके कारण कई गरीब पक्षकार दिनभर परेशान रहे। उन्होंने आगे कहा कि आखिर ये राजस्व न्यायलयों में ताले किसके आदेश पर लगाया गया है जिसकी भी जांच होनी चाहिए।

Rashifal