ताजा खबरें

VIDEO : एक्शन मोड में जशपुर पुलिस, खुद एसपी शशि मोहन सिंह सड़क पर उतरे, बस एजेंटो को गुंडागर्दी करने पर दी सख्त हिदायत, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाई,बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर भी होगी सख्त कार्रवाई, साथ ही एसपी ने आम लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,,,,,

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर  :  छत्तीसगढ़ के जशपुर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसपी शशि मोहन सिंह खुद सड़कों पर उतरे रविवार शाम को एसपी ने शहर में के बस स्टेंड से लेकर बाजार डाँड़ सहित आसपास पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया. वहीं एसपी के सड़क पर आते ही वाहन चालकों में हडकंप मच गया. इस दौरान उन्होंने कुछ वाहनो को रोककर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हिदायत दी.

Advertisements

देखिए वीडियो

 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया. जगह-जगह रुक कर लोगों से बात की और जहां कुछ भी गड़बड़  दिखाई दी तो वहां उनको हिदायत दी. साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी. एसपी ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

 

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने रविवार को शहर के बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड के मुख्य मार्ग एवं बाजार डाँड़ की मार्ग पर अवस्थित खड़े वाहनों पर भी करवाई को कहा, उन्होंने बस स्टैंड में खड़े बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए साथ ही दुकानों के सामने खड़े वाहनों को भी सही तरीके से लगाने के दुकानदारों को निर्देशीत किया,

Breaking News : बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपी बस एजेंट गोविन्द प्रधान उर्फ भोला को चंद घंटे में सिटी कोतवाली ने किया गिरफ्तार,चश्मा को निकाल देने जैसे मामूली सी बात पर एजेंट ने मारा था झापड़,घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई थी मौत,,,,

 

 

पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड में सब्जी दुकानदार द्वारा लगाए जा रहे पिकअप वाहनों को भी हटाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही कपड़ा दुकान के सामने खड़े करने वाले वाहन को भी हटाने को कहा इस दौरान उन्होंने बसो के कंडक्टरों एजेंटो को भी हिदायत देते हुए बसों को सही तरीके से लगाने एवं लड़ाई झगड़ा नहीं करने के भी निर्दशीत किया उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की लड़ाई झगड़ा करते पाए जाते है तो सीधे पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी।

 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बाजार डाँड़ एवं बस स्टैंड में मुस्तादी से ड्यूटी करने वाले आरक्षक 635 राजेश कालो 596 सोभनाथ सिंह को इनाम देने की घोषणा की दोनों ही आरक्षक सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ है।

ये वीडियो भी देखिए

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा थाना प्रभारी जशपुर रवि शंकर तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal