ताजा खबरें

VIDEO “विश्वास अभियान” के तहत् ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले आम नागरिकों को पुलिस द्वारा किया गया सम्मानित, 15 जनवरी तक चलेगा अभियान

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी, विश्वास अभियान के तहत् आयोजित ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा” कार्यक्रम का शुभारंभ 1 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बालाछापर में किया गया इस दौरान रास्ते में आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का लाभ एवं नहीं पहनने पर उससे होने वाले संभावित नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही एक्सीडेंट की घटना होने पर तत्काल क्या करना है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कितनी राशि जुर्माना में ली जाती है, इस संबंध में आम नागरिकों को विस्तार से बताया गया। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लगभग 50 नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना श्रीमती योग्यता साहू, एसडीओपी जशपुर श्री राजेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, स.उ.नि. राज सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही जशपुर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाॅट, दर्शनीय स्थल किलकिला ,मयाली डेम, तमता डेम, कोतेबिरा, राजपुरी जलप्रपात, दमेरा एवं विभिन्न चौक/चैराहों पर आम नागरिकों को हेलमेट की आवष्यकता एवं महत्व के बारे में बताते हुये जागरूक किया गया। आपको बता दें जिले में ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक चलाया जायेगा। इसके साथ ही 2 जनवरी को बालाछापर नेशनल हाईवे के पास हेलमेट पहनने के संबंध में संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और आने वाले दिनों में सप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को हेलमेट पहने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

Advertisements

जशपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal