जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव सोमवार को पदभार सम्हालने के बाद पहलीबार जशपुर पहुँचे। दो दिवसीय इस प्रवास के दौरान आईजी अजय यादव ने विश्वास अभियान के तहत रक्षित पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मंगलवार को उन्होंने एसपी कार्यालय में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गांजा तस्करी,धर्मांतरण,गौ तस्करी,मानव तस्करी,बल की कमी जैसे मुद्दों पर खुल कर चर्चा की।