The Prime News जशपुर तालाब निर्माण सहित भूमि समतलीकरण के नाम पर सेवानिर्मित सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को अपना शिकार बना कर लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को जशपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है,
जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की दिनांक 05.03.2022 को प्रार्थी बनेश्वर साय (सेवानिवृत्त शिक्षक) उम्र 66 साल निवासी चोंगरीबहार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर में दिनांक 03.03.2022 को 3 अज्ञात व्यक्ति आये, और उनके द्वारा खेत/डांड़ में जमीन समतलीकरण के नाम से जे.सी.बी. में काम करने की बात कहकर उक्त कार्य के एवज में बैंक से रकम आहरित करवाकर वास्तविक कीमत से अधिक राशि रू. 7 लाख (सात लाख रू.) की ठगी किया गया है। घटना के दौरान तीनों व्यक्ति आपस में एक-दूसरे का नाम लेकर संबोधित कर रहे थे तथा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर भय दिखाकर प्रार्थी से रकम लिया गया है। मामले में पुलिस ने धारा 420, 386 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की
वही प्रकरण की जांच के दोरान पुलिस को पता चला कि अलेक्जेण्डर पन्ना (सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त) से दिनांक 26 एवं 28/02/2022 को उसके खेत में जे.सी.बी. से काम कराने के एवज में 4 व्यक्तियों द्वारा काम करने के उपरांत उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भिलाई ले जाकर साढ़े 5 लाख (पॉंच लाख पचास हजार रू.) आहरित कराकर ठगी किया गया है। उक्त दोनों प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 2 टीम गठित कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये बुलंदशहर एवं वाराणसी में पता-तलाश कर दबिश देकर उक्त घटना के कुल 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 26.02.2022 को चोंगरीबहार में योजना बनाकर 2 गिरोह में जाकर घटना को अंजाम दिया गया। पहले गिरोह में शमशाद उम्र 41 साल निवासी नरोरा (बुलंदशहर), छौवा उम्र 48 साल निवासी नरोरा (बुलंदशहर), संजीत खान उम्र 50 साल निवासी नरोरा (बुलंदशहर) तथा जाकीर उम्र 24 साल निवासी नरोरा (बुलंदशहर) थे जो दिनांक 26.02.2022 से 28.02.200 को अलेक्जेण्डर पन्ना को डरा-धमकाकर रू. 5,50,000 /- (पॉंच लाख पचास हजार रू.) की ठगी किया गया।
दूसरे गिरोह में अनिल कुमार गुप्ता उम्र 30 साल निवासी बसनीबाजार, बड़ागांव जिला वाराणसी, विजय गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बसनीबाजार, बड़ागांव जिला वाराणसी एवं एक अन्य आरोपी द्वारा मिलकर बनेश्वर साय से दिनांक 03.03.2022 को जान से मारने की धमकी देते हुये रू. 7,00,000 /- (सात लाख रू.) की ठगी किया गया। प्रकरण के एक फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है। आरोपियों द्वारा एक-दूसरे के संपर्क में रहकर घटना को अंजाम दिया गया है, आरोपियों से घटनाकारित मोबाईल एवं आधारकार्ड को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक संतोष सिंह, निरीक्षक संतलाल आयाम, सायबर सेल प्रभारी उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी एवं अन्य अधि./कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।