ताजा खबरें

VIDEO : शहर के अस्तित्व खोते तलाब को बचाने की हो रही कवायत आम नागरिक, नगरपालिका, सहित अब CRPF ने भी उठाया तालाब की सफ़ाई का बीड़ा,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : लगतार भुगर्भ के जलस्तर नीचे जाने के कारण जल समस्या उतपन्न हो रही है ऐसे में जशपुर शहर के जल स्रोत का मुख्य केंद्र
सती तालाब को साफ करने का बीड़ा उठाया गया है.

ज्ञात हो कि शहर के सती तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है जिसको एक बार फिर से बचने की कवायद की जा रही है. नगर पालिका,आम लोग इसकी सफाई में लगे है, वही गुरुवार को सीआरपीएफ 81 बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत कमान अधिकारी सुनील कुमार पीएस के नेतृत्व में जशपुर के शिव मंदिर के समीप सती तालाब का सफाई अभियान चलाया गया.

CRIME: मानव तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार, चार लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ले जा रही थी दिल्ली, चार में से तीन लड़कियां नाबालिग,सूचना के बाद पुलिस ने 6 घण्टे के अंदर रायगढ़ बस स्टैंड से पकड़ा महिला को,,,,,

इस अवसर पर सीआरपीएफ 81 बटालियन के अधिकारी और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तालाब के अंदर लगे हुए जलकुंभी और घास को जवानों के द्वारा निकाला गया, इस दोरान द्वितीय कमान अधिकारी सुनील पीएस ने कहा की साफ सफाई हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. सीआरपीएफ अपने ड्यूटी के अलावा स्थानीय प्रशासन और सामाजिक कार्यों में मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

जशपुर : इनोवेशन फोरम ने स्टूडेंट्स को बताया भविष्य के कितना जरूरी है जल, युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला व्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

 

उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई होने से जल संरक्षण और नगर में वाटर लेवल बना रहेगा और नगर वासियों को शुद्ध जल की प्राप्ति होगी । इसलिए हम सभी का दायित्व है कि जल को संरक्षित करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

VIDEO : ब्रिटिश शासन में सन 1934 में बने शासकीय स्कूल को बचाने लोगों का आंदोलन, उत्कृष्ट हिंदीं माध्यम स्कूल के विरोध में पूर्व छात्रों, पालकों ने दिया धरना, बालक हाईस्कूल को यथावत रखने की मांग, कहा मांगे पूरी नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन देखिये वीडियो,,,,,,,

 

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जशपुर के कर्मचारी, नगरवासी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रवीण मोरे, निरीक्षक पिंटू शर्मा अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने की आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता से अब तक कुल 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही,

Rashifal