जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : लगतार भुगर्भ के जलस्तर नीचे जाने के कारण जल समस्या उतपन्न हो रही है ऐसे में जशपुर शहर के जल स्रोत का मुख्य केंद्र
सती तालाब को साफ करने का बीड़ा उठाया गया है.
ज्ञात हो कि शहर के सती तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है जिसको एक बार फिर से बचने की कवायद की जा रही है. नगर पालिका,आम लोग इसकी सफाई में लगे है, वही गुरुवार को सीआरपीएफ 81 बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत कमान अधिकारी सुनील कुमार पीएस के नेतृत्व में जशपुर के शिव मंदिर के समीप सती तालाब का सफाई अभियान चलाया गया.
इस अवसर पर सीआरपीएफ 81 बटालियन के अधिकारी और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तालाब के अंदर लगे हुए जलकुंभी और घास को जवानों के द्वारा निकाला गया, इस दोरान द्वितीय कमान अधिकारी सुनील पीएस ने कहा की साफ सफाई हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. सीआरपीएफ अपने ड्यूटी के अलावा स्थानीय प्रशासन और सामाजिक कार्यों में मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई होने से जल संरक्षण और नगर में वाटर लेवल बना रहेगा और नगर वासियों को शुद्ध जल की प्राप्ति होगी । इसलिए हम सभी का दायित्व है कि जल को संरक्षित करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जशपुर के कर्मचारी, नगरवासी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रवीण मोरे, निरीक्षक पिंटू शर्मा अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे।