ताजा खबरें

VIDEO : प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 

 

जशपुर पुलिस ने प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जा रहा है शादी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से आरोपी प्रेमी फरार हो गया था, घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है,

घटना के सम्बंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जून को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम घोलेंग में  बलरामपुर जिले की रहेन वाली 24 वर्षीय युवती ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवती वीते 1 साल से घोलेंग में किराये के मकान में रहकर बिहान विभाग में  का कार्य कर रही थी। मामले पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस की जांच में मालिक खुलासा हुआ कि आरोपी  अल्ताफ खान एवं मृतिका के बीच प्रेम संबंध था और दोनों मोबाइल पर बाते किया करते थे,ओर घटना वाले दिन भी दोनों की बात हुई थी,

 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला संबंधी अपराध को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी को सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए थे जांच के दौरान मामले का खुलासा होने पर आरोपी अल्ताफ खान को बलरामपुर में उसके घर मे दबिश देकर हिरासत में लिया गया,पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मृतिका से उसका बीते 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों एक-दूसरे से मोबाईल से बाचतीच किया करते थे, मृतिका के ग्राम घोलेंग में निवास करने के दौरान वह आना-जाना भी करता था।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रेमी अल्ताफ खान 18 जून को मृतिका के किराये के मकान घोलेंग में आकर रूका था और 22 जून को वह मृतिका को अपने साथ लेकर उसे ग्राम कंदरई तक छोड़ा था 24 जून को उसने मृतिका को उसके स्कूटी वाहन में बैठाकर वापस घोलेंग लेकर भी आया था,जहाॅं पर दोनों के बीच शादी करने की बात को लेकर विवाद हुआ एवं उसने मृतिका से शादी करने से इंकार किया। इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

मामलेमें पुलिस ने आरोपी अल्ताफ खान उम्र 24 साल निवासी गिनजई पारा चांदो, जिला बलरामपुर  धारा 306 तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, आर. शोभनाथ सिंह, आर. विनोद तिर्की, आर. हेमंत कुजूर, म.आर. पुनम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।-

—00——

 

 

 

 

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal