ताजा खबरें

Video,Breaking Jashpur : घण्टों मशक्कत के बाद पेड़ से उतारा गया मृतक मनोज का शव

Advertisements
Advertisements

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शहर के नजदीक कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित गम्हरिया में मजदूर युवक के पेड़ के ऊपरी शाखा में आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना के बाद कोतवाली पुलिस के जवानों ने मशक्कत के बाद नीचे उतारा।

Advertisements

https://youtu.be/NrvyX5nRBVs

एसडीओपी आरएस परिहार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर,जांच की जा रही है।

शव को नीचे उतरने की तैयारी करते पुलिसकर्मी

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे बघिमा निवासी मनोज राम पिता कैलाश राम ने गम्हरिया में कैलाश पेट्रोल पंप के सामने स्थित मोटर गैरेज के पीछे स्थित एक पुटकल के पेड़ में चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और मनोज को पेड़ से नीचे उतरने के लिए समझाने लगे। लेकिन वह नहीं माना और नीचे उतरने की जगह पेड़ की सबसे ऊपरी शाखा में चढ़ गया और देखते ही देखते पत्नी चांदनी और बहन के साथ पुलिस अधिकारी और भीड़ के सामने ही पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।

गम्हरिया में मृतक मनोज राम के शव को उतारते हुए पुलिसकर्मी

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal