ताजा खबरें

video,Breaking News : दहकने लगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का वाहन और साजो समान,पुलिस ने शुरू की पड़ताल तो यह बात आई सामने

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शहर के नजदीक निर्माणा शिन जरिया डड़गांव रोड के निर्माण में लगी एक जेसीबी में बीटी रात अचानक आग लग गई।

वाहन के अचानक धधक उठने से आसपास मौजूद मजदूरों में हड़कम्प मच गया। जशपुर से पहुँची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया,लेकिन इस वक्त तक जेसीबी पूरी तरह से जल चुकी थी। आगजनी की इस घटना से निर्माण कम्पनी अभय कंस्ट्रक्शन को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना बुधवार देर रात कुजरी गांव की है। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने का कारण पता नही चला है। पुलिस सभी पहलू से जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित कुजरी,बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। 2018 से पहले यह इलाका नक्सल लिहाज से भी संवेदनशील था। झारखंड में सक्रिय आपराधिक गिरोह लेव्ही वसूली के लिए अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। लेकिन जशपुर पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई से अब ये सब बीते दिनों की बात हो कर रह गई है। जशपुर जिले नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है।

Rashifal