रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए कई बैरिकेट्स तोड़ दिए। वहीं पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई।
इस झूमाझटकी में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है। किसी के हाथ में चोट लगी है तो किसी की उंगली में गंभीर चोटें आई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी अपना आक्रोश दिखाया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन का उपयोग किया।