शहर के एन ई एस महाविद्यालय में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश के तहत रासेयों स्वयंसेवकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में गंगा इमली, गुलमोहर, पीपल, अमलतास जैसे छायादार, फलदार एवं फूलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के उपस्थिति में प्राध्यापक ए आर बैरागी,जे आर भगत, डी आर राठिया, सरिता निकुंज रिजवाना खातून , प्रवीणचंद्र सतपती, लाइजेन मिंज, रजिस्ट्रार भी आर भारद्वाज सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। महाविद्यालय परिसर में पिछले कई वर्षों में जुलाई – अगस्त माह में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है परिणामस्वरूप पूरा परिसर पेड़-पौधों से भरा हरियालीयुक्त हो गया है। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय को केन्द्रीय एजेंसी द्वारा ग्रीन कैम्पस चैंपियन अवार्ड प्रदान हुआ है।