ताजा खबरें

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 24 और 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी।

 

छत्तीसगढ़ में आज से मौसम बदल गया है। तेज धूप के बाद आज सुबह से राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में बादल छाए हुए है। वहीं रायपुर व बिलासपुर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ तेज अंधड़ और गरज-चमक भी हो सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा तथा उसके लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।

 

वहीं छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।

 

अगले 48 घंटों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, kकोंडागांव, दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की संभावना है।

 

इसके अलावा सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।

Rashifal

Verified by MonsterInsights