रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 3 सौ किलो गांजा सहित पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जब्त किए गए अवैध गांजा को ओडिशा से लाए जाने की बात कबूल की है। मामला,बस्तर के नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को ओडिसा से भारी मात्रा में ओडिसा से गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम एनएच 63 में धनपुंजी नाका के पास नाकाबंदी कर,वाहनों की जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकप को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक ने पुलिस को पिकप में सब्जी लोड होना बताया। पुलिस के जवानों ने जब पिकप की तलाशी ली तो सब्जी से भरे बोरियों के नीचे गांजा से भरे पैकेट निकलने लगे। पुलिस ने जब पूरी पिकप को खाली कराया था,तो पूरे पिकप से सफेद रंग के पैकेट में छुपा कर रखे हुए 3 सौ किलोग्राम गांजा का पूरा जखीरा मिला। जब्त किए गए गांजा की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रूपए आंका गया है। मामले में पुलिस ने आरोपित परमजीत सिंह भाटिया पिता इंदरसिंह भाटिया और संदीप सिंह खैरा पिता अर्जुन सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदिरजीत सिंह बलोदाबाजार जिले के भाटापारा का और संदीप सिंह पंजाब के तरनताल जिले का निवासी है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों प्रदेश भर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अभियान चला रखा है। अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस अभियान ने फिलहाल,नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन,गांजा तस्करी के इस काले साम्राज्य के खिलाफ पुलिस की यह फौरी सफलता से युवा पीढ़ियों को नशे की गर्त में ढकेलने वाले गांजा के कारोबार को रोकने में कामयाब हो सकेगी,इस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।