घेराबंदी कर जब पुलिस ने युवक की ली तलाशी तो चुंधिया गई आंखें,तस्करी के एक बड़े खेल का इस तरह से हुआ खुलासा

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रविवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरे की तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। जिले की एसपी पारूल माथुर ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध,बड़ी मात्रा मेे हीरा लेकर मैनपुर से देवभोग की ओर ग्राहक तलाश करने में जा रहा है। सूचना पर गरियाबंद पुलिस की टीम बरदुला गांव के पास घेरा बंदी करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपितों के पास से 204 नग हीरा जब्त किया गया। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए हीरे की कीमत 22 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की शिनाख्त देवभोग थाना क्षेत्र के बुधुपारा गांव का निवासी नीलम दास कश्यप के रूप में की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि गरियाबंद जिले में स्थित देवभोग,देश के बड़े हीरा उत्पादक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्व है। अवैध उत्खन्न से प्राप्त हीरे की तलाश में तस्कर अक्सर लगे रहते हैं। इससे पहले भी पुलिस,तस्करी के इस तरह के कई मामले पकड़ चुकी है। बहरहाल

Rashifal