जब क्वीज प्रतियोगिता में माइक थाम कर एसपी बन एक संचालक,अभ्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए नवसंकल्प पहुंच एसपी

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट अभ्यर्थियों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एसपी विजय अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा विजय रक्षित एवं डॉ अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों के बीच में पहुंचकर क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया जिसमें से प्रथम राउंड में शॉर्ट प्रश्नों से 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया। उक्त प्रतिभागियों को पांच-पांच के ग्रुप में टीमवार बांटा गया जिनमें क्रमश छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध नदियों के नाम पर ग्रुप ए महानदी, ग्रुप बी शिवनाथ,ग्रुप सी अरपा,ग्रुप डी पैरी ग्रुप ई इंद्रावती थे ।इन ग्रुपों से नियमावली के तहत 3 राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहला राउंड जनरल राउंड था जिसमें पांचो टीम से दस दस विभिन्न विषयों के सामान्य प्रश्न पूछे गए। दूसरे राउंड में क्विक राउंड के तहत पांचों ग्रुप से पांच पांच प्रश्न पूछे गए जिसमें वैकल्पिक उत्तर दिए बिना 20 सेकंड के अंतर्गत उत्तर दिया जाना था ।

इसी प्रकार तीसरे राउंड में मात्र दस सेकेंड के अंदर प्रश्नों के उत्तर दिए जाने थे टीमवार प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक तरीके से प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की,और काफी उत्साह के साथ भाग लिया पुलिस अधीक्षक स्वयं छात्रों से प्रश्न पूछ कर क्विज कंपटीशन को और रोचक बना दिया जिनमें तीसरे राउंड का संचालन स्वयं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया,

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल छात्र जीवन में पूर्व मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं,प्रश्नों में तोरण द्वार का शहर किसे कहा जाता है, रेडक्लिफ सीमा,वर्तमान में चल रहे ओलंपिक गेम्स से संबंधित काफी रोचक प्रश्न किए।अन्य विद्यार्थी दर्शक दीर्घा में बैठे हुए थे, फाइनल राउंड में जब जब परिणामों की घोषणा की गई तो तृतीय क्रम में 2 टीम के समान अंक होने के कारण पुनः प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के द्वारा इतिहास से समन्धित विभिन्न प्रश्न पूछे गए परिणाम स्वरूप इंद्रावती टीम प्रथम महानदी टीम द्वितीय शिवनाथ टीम तृतीय स्थान पर रहे उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने काफी प्रश्नों के उत्तर दिए लेकिन प्रश्नों को और भी गहराई से समझने की जरूरत है और पूरे तरीके क्लियरटी के साथ आपका कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए उन्होंने स्वयं प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने पर पुरस्कार स्वरूप क्रमश शील्ड प्रदान किया ।साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रुप में भाग लिए प्रतिभागियों को भी एक एक पेन वितरित किया जिससे प्रतिभागी काफी उत्साहित हुए ।कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय रक्षित ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के सफल संचालन में नव संकल्प संस्थान के विषय विशेषज्ञ धनेश्वर देवांगन डॉ मिथिलेश पाठक विनीत तिवारी श्रीमती रत्ना गुरु मनीष गुप्ता विवेक पाठक सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा ।

Rashifal