Yoga day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताइक्वांडो खिलाड़ी ने किया योग, लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए किया प्रेरित,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के युवाओं ने योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी योग करते हुए सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की।

इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच नन्दलाल यादव, बताया कि योग से हमारा शरीर एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहता है जिसे हमें प्रतिदिन के कार्यों के प्रति सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। हम सभी को प्रतिदिन अपने शरीर के लिए अपने स्वास्थ्य के लिए योग्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी युवा वर्ग से हमेशा योग करने की अपील भी।

इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच नन्दलाल यादव, खिलाड़ी अभिषेक कुजुर, दीप कुजूर, आर्यन पैकरा, जान्हवी सिंह, आकृति केरकेट्टा, लालिमा भगत, अनुष्का भगत, रूद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह कवर, भूपाल सिदार, धनेस्वर मेरावी, सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे।

 

Rashifal