अच्छा सीला दिया तूने मेरे प्यार का,लिखा खत और कह गई दुनिया को अलविदा

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सालों से प्यार की गहराई में डूबी कर शादी का सपना संजों रही युवती को,प्रेमी की बेवफाई ने इस कदर तोड़ दिया कि वह दुनिया को ही अलविदा कह गई। मामला है छत्तिसगढ़ के बालोद जिले देवरी थाना के ग्राम राणाखुज्जी की। इस गांव की एक 25 वर्षिय युवती का सशस्त्र पुलिस बल के 21 वीं वाहनी में पदस्थ जवान नरेन्द्र पिस्दा से प्रेम संबंध था। मृतिका की मां के मुताबिक युवती नरेन्द्र के साथ शादी करना चाहती थी। वह बीत वर्ष दिसंबर माह में नरेन्द्र से शादी करने की इच्छा लिए,उससे मिलने के लिए करकाभाट स्थित बटालियन में मिलने के लिए गई। यहां मुलाकात के दौरान नरेन्द्र ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इस मुलाकात के बाद युवती घर ना जा कर सीधे अपने नानी के घर आतरगांव चली गई। यहां,प्रेमी की बेवफाई से टूट चुकी युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना से पहले मृतिका ने एक पत्र भी छोड़ा है,जिसमें प्यार में धोखा खाने का जिक्र किया गया है। घटना स्थल से मिले पत्र और मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद बालोद जिले की पुलिस ने नरेन्द्र पिस्दा के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने के आरोप में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Rashifal