जशपुरनगर। शहर में अमर बलिदानी शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग,युवाओं ने की है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल को सौपें गए ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले भगत सिंह की जीवनी,शहर और जिले भर से आने वाले युवाओं को देश की सेवा और भक्ति के लिए प्रेरित करेगी। भगत सिंह की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर पहली बार,शहर के युवा,राजनीति से उपर उठ कर एकजुट हुए हैं।
भगत सिंह की जयंती के अवसर पर कलेक्टर को सौपें गए ज्ञापन में सौ से अधिक युवाओं के हस्ताक्षर मौजूद है। इन युवाओं ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन के सामने स्थल का सुझाव भी रखा है। इसमें युवाओं ने एनएच 43 में गिरांग के पास,कलेक्टर और शिव मंदिर के पास की जगह,जिला शिक्षा कार्यालय के समीप स्थित ताईक्वांडों स्टेडियम की खाली स्थान का सुझाव दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए,युवाओं ने कहा कि मात्र 23 साल में बलिदानी भगत सिंह ने मां भारती की सेवा और संघर्ष का जो अद्भुत उदाहरण पेश किया,वह सदियों तक देशवासियों,खास कर नवजवानों को प्रेरित करता रहेगा। इसके लिए आवश्यक है कि उनके कृत,व्यक्तित्व और उनके कार्यो को,हम युवा पीढ़ियों के सामने लाएं। इन युवाओं ने भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित होने तक संघर्ष चालू रखने का संकल्प लिया है,इस दौरान आफ़ताब खान, सौरभ लकड़ा, विकास सोनी, शोएब खान एवं अन्य युवा मौजूद रहे,
