कलेक्टर ने नगर पंचायत कोतबा के लिपिक को किया निलंबित,पीएम आवास योजना में रिश्वत मामले में गिरी गाज

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। गुरुवार को दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने नगर पंचायत कोतबा के लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दिनेश साहू से अवैध रूप से राशि लिये जाने की शिकायत हुई थी। नायब तहसीलदार बागबहार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर विवेक ताम्रकार , सहायक प्रेड -3 . नगर पंचायत कोतबा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम -9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना अधिकारी , जिला शहरी विकास प्राधिकरण जशपुर , जिला जशपुर ( छ.ग. ) निर्धारित किया जाता है । निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal