ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग शादी समारोह से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर एक की मौत, अज्ञात ट्रक मौके से फरार

Advertisements
Advertisements

शादी समारोह से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर एक की मौत, अज्ञात ट्रक मौके से फरार

Advertisements

पत्थलगांव द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : – पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 स्थित भाटामुड़ा कोंटापारा के समीप शादी समारोह से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी । घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गई है । वही अज्ञात ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है।

दअरसल घटना सोमवार तड़के सुबह की है घटना के सम्बंध के मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कोतोश्रवा गांव निवासी धन सिंह मांझी 23  वर्षीय पुत्र संतोष मांझी गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद सिदार के साथ पत्थलगांव के कुनकुरी पारा घाटी एक शादी समारोह मे आया हुआ था, ओर सुबह अपनी बाइक CG-13 AF 7935 पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था।

 

देखिए घटना का वीडियो

इसी दौरान ग्राम भाटामुड़ा के समीप अम्बिकापुर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी । जिससे संतोष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वही युवक विनोद का पैर टूट गया ओर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पत्थलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। वही घटना के बाद अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया है पुलिस ट्रक का पता लगाने में लगी है।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal