ताजा खबरें

कलयुगी बेटे ने कर दी थी पिता की निर्मम हत्या पुलिस के 24 घंटे के अंदर पंहुचा दिया सलाखों के पीछे जानिये पूरा मामला

Advertisements
Advertisements

 

 

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : – जिले बगीचा थाना के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में पिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Advertisements

घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को ग्राम देवडांड़ चौकी पण्डरापाठ के बीरबल की पत्नी के प्रसव हेतु 108 वाहन को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में भर्ती कराया गया था। बीरबल तथा उसका पिता शोबलाल अपने घर में थे, रात्रि करीब 8 बजे बीरबल ने अपने पिता से कहा कि उसका भैंस तथा बैल को बिक्री कर दिये हो तथा बड़े भाई विशुनदेव के लिये मोटरसायकल खरीदे हो कहते हुये अपने पिता से विवाद करने लगा, विवाद बढ़ने पर बीरबल घर के अंदर रखे धारदार टांगी के पासा से पिता शोबलाल उम्र 60 वर्ष को कई बार प्रहार कर हत्या कर दिया एवं घर का दरवाजा बंद कर चला गया था।

उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को आरोपी बीरबल ने आस-पास के लोगों को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता की हत्या कर दिया है। आरोपी के बड़े भाई विशुनदेव के द्वारा चौकी पण्डरापाठ में रिपोर्ट करने पर चौकी में धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

चौकी पण्डरापाठ पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक जाॅंच कार्यवाही करते हुये विवेचना दौरान मृतक के पुत्र आरोपी बीरबल उम्र 30 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त टांगी पासा को जप्त कर आरोपी को दिनांक 16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी बगीचा एस.आर. भगत, स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. 390 कृपासिंधु तिग्गा, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 550 मंगल कुजूर, सहायक आरक्षक बसंत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal