साहब,मैंने हत्या की है,मुझे गिरफ्तार कर लीजिए,युवक ने कहा तो सब रह गए हैरान

फरसाबहार द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रोहित यादव की रिपोर्ट। सड़क किनारे खड़े हो कर रोपा लगाने के लिए सहेली का इंतजार कर रही महिला पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गले मे आई गम्भीर चोट की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तुमला थाना क्षेत्र के दल टोली गांव में सुबह तकरीबन 8 बजे हुई है। घटना के बाद आरोपित ने थाना में सरेंडर कर दिया। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने अब तक नही किया है। मृतिका सुष्मिता कालो और आरोपित आनंद कालो रिश्ते में चाची भतीजा है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर तुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुँच चुकी है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal