Advertisements

बेकाबू भूमाफिया,बेबस नजूल विभाग,सरकार को लाखों रुपए देने के बाद भी व्यवसायी की नहीं हो रही है सुनवाई

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज। 2018 के विधान सभा चुनाव में ऐतहासिक जीत हासिल करने के बाद,बेकार पड़े नजूल मद की जमीन के बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार ने निर्धारित प्रकिया के तहत जरूरतमंदों को देने का निर्णय लिया था। सरकार के इसी योजना के तहत शहर के व्यवसायी विकास सेठी ने राजस्व विभाग की तमाम कागजी खानापूर्ति करके,5 लाख से अधिक की फीस प्रशासन को चुका कर,जमीन की उपयोगिता का अधिकार पत्र हासिल किया। लेकिन,राजस्व विभाग का यह भू अधिकार पत्र व्यवसायी के लिए रद्दी का टुकड़ा साबित हो रहा है। मामले को लेकर विकास सेठी ने कलेक्टर से किये गए शिकायत में बताया है कि प्रशासन ने जो जमीन उन्हें दिया है,उसके जमीन पर एक कबाड़ व्यवसाय ने ,रातों रात प्लास्टिक तान बेजा कब्जा करलिया है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने राजस्व विभाग को जांच करने का निर्देश दिया था। निर्देश पर नजूल विभाग ने जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में नजूल विभाग ने तैयार कर लिया है,लेकिन कब्जा हटाने के लिए विभाग ने अब तक नोटिस भी जारी नहीं किया है। जाहिर है,राजस्व विभाग की यह लापरवाही,व्यवसायी के लिए भारी पड़ रही है। शहर के बीच मे लाखो रुपए की बेशकीमती जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की लापरवाही से विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वर्जन
कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।
विजय सोनी,आरआई,नजूल,जशपुर

theprimenews24
Author: theprimenews24

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Advertisements
और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,