जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शहर में संचालित शासकीय आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 8 वी और 11 वी की आफ लाइन क्लास का आयोजन नहीं किया जाएगा,जबकि 1कक्षा 1 से 8 और 10 वी व 12 वी क्लास,शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। 50 प्रतिशत छात्रों के साथ शुरू हो रहे स्कूल से पहले बुधवार को स्कूल प्रबंधन ने पालकों और नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ सहमति बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में संस्था के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने स्कूल संचालित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए,जनप्रतिनिधि और अभिभावकों से सुझाव मांगे। बैठक में स्कूल में क्लास और क्लास से बाहर बच्चों की सुरक्षा पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
द प्राइम न्यूज 24 की टीम ने जब संस्था के प्राचार्य विनोद गुप्ता से कक्षा 9 वी और 11 वी की आफ लाइन क्लास संचालित ना करने के सम्बंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि इन दोनों क्लास के ऑफ लाइन कक्षा आयोजित करने के सम्बंध में राज्य सरकार से दिशा निर्देश नहीं मिल पाया है। इसलिए फिलहाल इन दोनों कक्षा ओ की ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेगी। 2 अगस्त को आफ लाइन क्लास शुरू होने के बाद स्थिति के अनुरूप उच्च अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बहरहाल,कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश भर में चल रही चर्चा के बीच शिक्षा विभाग का यह अनोखा निर्णय भी खूब चर्चित हो रहा है। लोगो का कहना है कि प्राइमरी के बच्चे क्लास में बैठेंगे और हाई और हायर सेकेंडरी के बच्चे घर में। शासन स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय में इससे अधिक विसंगति क्या हो सकती है।