जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क, शहर के नव निर्मित कमिटी हाल में रविवार को सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिले के व्यायाम शिक्षकों द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिले के 10 सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षको को एक साथ विदाई दी गई , जिसमें सबसे पहले सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ट व्यायाम शिक्षक संतोष शुक्ला, पास्कल, बी.एक्का, विलियम कुजूर, ग्रेगोरी, बी.के. गुप्ता, बी.एल.प्रजापति, पी.पी.उपाध्याय, सरफराज आलम,एवं इंदु माल्या को विदाई दी गई। यह सम्मान समारोह जिले के समस्त व्यायाम शिक्षको के द्वरा आयोजित किया गया था,
आप को बता दें यह समारोह विगत कई सालों से बंद था । जिसे इस साल से सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया है। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षको को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।एवं मीडिया से आये सभी सम्मानिय पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दोरान मुख्य रूप से सिदार, डी. एस. ओ. किशोर केरकेट्टा, किस्पोट्टा, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप चौरसिया, प्रमोद लकड़ा, नोबेल कुजूर, घनश्याम टोप्पो, नेहरू कुजूर, शोभा राठिया, शांति एक्का, स्वर्णलता सिंह, राजकिशोरी, गीता पटेल, सुमित्रा भगत प्रतिमा खेस, आइलीनन,संजयभूषण केरकेट्टा, डेविड मिंज म, डी. एल.शास्त्री, अजीत एक्का, उपस्थित रहे।