सड़क दुर्घटना की निगरानी एप के माध्यम से करेगी यातायात पुलिस,नोडल अधिकारी ने दी एंट्री करने जानकारी

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले सहित पूरे प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों की निगरानी पुलिस और यातायात पुलिस के जवान व अधिकारी एप के माध्यम से आन लाइन एंट्री करेंगे। गुरुवार को इस योजना के नोडल अधिकारी डीएसपी हरिचरण सिंह और एनआईसी के मैनेजर शशिकांत नायक ने जिला यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर,सिटी कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे,लोदाम चौकी प्रभारी और आरक्षक विनोद गुप्ता और भुनेशवर राम को मोबाइल में एप डाउन लोड करा,सड़क हादसो की दो घटनाओं की आन लाइन एंट्री कराई।

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आईंआरडीए याने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस को सीसीटीएनएस ,वाहन ,सारथी के सहयोग से बनाया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना में दुर्घटना स्थल का आक्षांश देशांत्तर व दुर्घटना में सम्मिलित वाहन के बारे में वाहन नंबर, लाइसेंस नंबर के माध्यम से जानकारी पता किया जा सकता है। इससे एक्सीडेंट के मामलों की जांच में तेजी आएगी।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal