Breaking Jashpur : रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, फिर हो गया ब्रेकअप, जिसके बाद युवक ने कर दी ऐसी हरकल की जाना पड़ा सलाखों के पीछे, पढ़िए पूरा मामला

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। जिले की मनोरा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहे वाला आरोपी आरोपी पीड़ता से प्यार करता हु ओर शादी करना चाहता हु कह छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त को पुलिस चौकी-मनोरा क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया द्वारा आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रॉंग नंबर पर आरोपी अविनाष खेस निवासी-खनियाधाना शिवपुरी (म.प्र.) पर संपर्क हुआ, परिचय होने पर बातचीत होने लगा और प्यार करने लगे उसके बाद आरोपी अपना मोबाइल नंबर चेंज कर दिया तथा प्रार्थिया के साथ ब्र्रेकअप कर लिया, इस दोरान प्रार्थिया एक दूसरा लड़का से प्रेम कर उससे शादी करना चाहती है इस बात का पता चलने पर आरोपी अविनाश खेस द्वारा प्रार्थिया के गांव आकर मोटर सायकिल में बैठाकर जशपुर ले गया, उसे घुमाते रहा, रात्रि में अपने बड़े पिताजी के घर ले गया तथा कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ एवं गलत हरकत किया, मामला को भांप कर प्रार्थिया धक्का देकर कमरे से बाहर निकल कर अपने घर आकर सारी बात अपनी मां को बताई, मामले की रिपोर्ट पर चौकी-मनोरा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 354 भादवि. पंजीबद्ध कर चौकी-मनोरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश खेस निवासी-खनियाधाना शिवपुरी (म.प्र.) को मुखबिर सूचना पर मनोरा क्षेत्र के ग्राम-पोड़ी पटकोना से 6 अगस्त को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तारय करने में चौकी प्रभारी-मनोरा सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, आरक्षक क्रमांक 595 मनोज जांगड़े, सहायक आरक्षक क्रमांक 03 जगजीवन प्रसाद यादव का विषेष योगदान रहा है।

Rashifal