रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के एक और पूर्व नोकरशाह ने राजनीति में कदम रख दिया है। सेवा निवृत्त हो चुके पूर्व आई ए एस गणेश शंकर मिश्रा ने भाजपा का दामन थामा है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय,सांसद संतोष पांडेय और अरुण साहू की उपस्थिति में गणेश शंकर मिश्रा को गुलदस्ता और पार्टी का गमछा भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर गणेश शंकर मिश्रा को बधाई दी है। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा में प्रवेश करने वाले जीएस मिश्रा जलसंसाधन विभाग के प्रमुख सचिव सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी सम्हाल चुके है। कांग्रेस के विपक्ष में रहने के दौरान तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ पेंड्रावन बांध और सीमेंट फेक्ट्री के मामले को लेकर मिश्रा के साथ हुई तीखी बहस के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।