Big Breaking Jashpur : बीमार बेटे का हत्यारा पिता गिरफ्तार,अस्पताल ले जाने के दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर की थी हत्या

जशपुरनगर । आंख की बीमारी से जुझ रहे पांच साल के मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर,उसके ही पिता ने हत्या कर दी। लोमहर्षक घटना जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रजौटी की है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि मृतक गौरव साय पिता अनिल साय,बीत साल भर से आंख की समस्या से जुझ रहा था। उसके एक आंख की पुतली में दाग आ जाने से देखने में समस्या आ रही थी। स्वजन,तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित एक नीजि चिकित्सा संस्थान में गौरव का इलाज करा रहे थे। इलाज के सिलसिले में ही सोमवार को गौरव को लेकर चेन्नई जाने के लिए मां स्वाति,मनोज सिंह के साथ बैग पकड़ कर निकल रही थी। इसी दौरान अचानक आरोपी अनिल साय मौके पर पहुंचा और गौरव का हाथ पकड़ कर उसे खिंचते हुए,घर के पीछे में स्थित बाड़ी में ले गया। इससे पहले की मृतक की मां और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते,आरोपित अनिल साय ने कुल्हाड़ी से गौरव के सिर पर वार कर,फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए स्वजन,जिला चिकित्सालय ले कर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मासूम गौरव की मां सदमें की हालत में है। अब तक किसी को समझ में नहीं आया है कि आखिर,गौरव के पिता आरोपी अनिल साय ने अपने ही बेटे की हत्या क्यों की?फिलहाल,आरा पुलिस,धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया था। पुलीस ने अनिल साय को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal