रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। राह चलते मिले अजनबी पर विश्वास करना महिला को महंगा पड़ गया। अजनबी,महिला के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गया। मामला रायपुर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अमलीडीह मुहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक इस मुहल्ले की निवासी प्रार्थिया राजश्री टण्डन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उनके पति,रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहते है और वह किराए के मकान में रायपुर में रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह तकरीबन 3 माह पूर्व वह पैदल कलेक्टर कार्यालय से श्याम प्लाजा की ओर जा रही थी। इसी दौरान आक्सिजोन गार्डन के पास एक अजनबी मिला और बातचीत शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक,अजनबी ने स्वयं को टिकरापारा मुहल्ले का निवासी सुमन साहू बताते हुए परिचय बढाया और अपना मोबाइल नम्बर देते हुए,पीड़िता से भी मोबाइल नम्बर ले लिया। कुछ दिनों बाद,पीड़िता को एक लोन की किश्त अदा करने के लिए रुपए की आवश्यकता पड़ी।इसे पूरा करने के लिए पीड़िता ने अपने पुराने जेवर बेचने का निर्णय किया। शहर में रिश्तेदार और परिचित ना होने के कारण महिला ने अजनबी तथाकथित सुमन साहू को कॉल किया। सुमन साहू ने उन्हें सहायता का भरोसा देते हुए,कटोरा तालाब के पास बुलाया। सुमन साहू ने महिला से सोने का झुमका और मंगलसूत्र को बेच कर आधा घण्टे में 1 लाख रुपए ला कर देने का भरोसा देते हुए,इंतजार करने को कहा और रफूचक्कर हो गया।। पीड़िता,कटोरा तालाब में इंतजार करती रही,लेकिन सुमन साहू नहीं आया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने धारा 420,406 के तहत अपराध दर्ज कर,तथाकथित सुमन साहू की तलाश में जुटी हुई है।