crime news : दिन दहाड़े युवक की चाकू से गोद कर हत्या,छत्तीसगढ़ के इस बड़े नेता का रिश्तेदार हैं मृतक,इस कारण से हुई हत्या

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। चार आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर,उसकी हत्या कर दी। दोपहर तकरीबन एक बजे मछली बाजार में हुई इस सनसनीखेज हत्या से हड़कम्प मच गया है। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है। घटना के सम्बंध में मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सोरिद खुर्द निवासी मृतक संदीप चंद्राकर,मछली का थोक व्यवसाय था। उसने मुख्य आरोपी नरहरि बंगाली को तकरीबन 17 लाख रुपए की मछली आपूर्ति की थी। इस रकम की वसूली के लिए संदीप,नरहरि पर लगातार दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में संदीप आज भी मछली बाजार पहुँच कर,नरहरि बंगाली से रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच तीखी बहस हुई। बहस के दौरान ही नरहरि बंगाली और उसके तीन साथियों ने मछली काटने वाले चाकू से संदीप पर हमला कर दिया। पेट मे आए गम्भीर चोट की वजह से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में फिगेश्वर पुलिस ने मुख्य आरोपी नरहरि बंगाली सहित चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक संदीप चंद्राकर, छग बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के भतीजे हैं।

Rashifal