जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बुधवार को जशपुर ब्लाक कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जन्म दिवस धूमधाम व उत्साहपूर्वक मनाया। शहर के गढ़ाटोली,डीपाटोली में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गरीब नगरवासियों की बीच,अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्म दिन की खुशियां बांटी। वार्ड के सबसे बुजुर्ग लछिंदर राम के द्वारा केक काटा गया। भावविभोर होते हुए लछिंदर राम ने कहा की हम जैसे गरीब लोगो के बीच आज इतने बड़े नेता का अवतरण दिवस मनाने का हमें मौका मिला है हम सभी वार्ड वासी अपने आप को भाग्यशाली मानते है।और हमारा आशीर्वाद अध्यक्ष के साथ जशपुर के विधायक विनय भगत को देतें हैं। लंबे समय बाद जशपुर ने ऐसे विधायक को पाया है जो काम के प्रति हमेशा तत्पर रहते है। वही लचमनिया बाई ने कहा की हम गरीबों को कोई नहीं पूछता था,हम कांग्रेस के लोगो को खासकर सूरज चौरसिया जी को धनवाद देते है उन्हे आशीर्वाद देते है की ऐसा कार्यक्रम हम लोगो के बीच किए।यह सब हम लोगो के लिए अत्यंत खुशी की बात है।

भविष्य में ऐसे ही खुशियां बाटते रहने की भी बात कही। उक्त कार्यक्रम में जशपुर ब्लॉक के शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया ,एल्डर मैन अमन सिंह, उपाध्यक्ष मंगल पांडे,महामंत्री सतीश कुमार गुप्ता,यूथ कांग्रेस के माजिद इमाम,साजिद इमाम,के साथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं और वार्ड वासी शंकर शाहनी,राम मोहन,प्रकाश राम,कृष्ण राम,सिम्मी बाई,नंदनी बाई,साहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।