Crime News : विवाद के बाद दुकानदार ने मारा थप्पड़,तो ग्राहक ने दुकान में ही लगा दी आग

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। व्यवसाय में व्यवसायी और ग्राहक का सम्बंध भक्त और भगवान का माना जाता है। लेकिन,इस रिश्ते में कभी कभी ऐसे कटु वाक्ये हो जाते हैं,जिसका परिणाम बेहद अप्रिय होता है। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामने आया है। दरअसल, दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा गांव के कपड़ा व्यवसायी त्रिलोक सिंह के कपड़ा दुकान में 12 सितंबर की रात तकरीबन 10 बजे आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती,दुकान जल कर पूरी तरह से खाक हो चुका था। इस आगजनी से त्रिलोक चन्द्र को तकरीबन 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ। मामले की सूचना पर जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक अलग ही मामला सामने आया। पूछताछ के दौरान व्यवसाई त्रिलोक चन्द्र ने पुलिस को बताया घटना के दिन,दुकान में लोवर खरीदने आए एक ग्राहक से उसका विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उसने ग्राहक को एक थप्पड़ जड़ दिया था। व्यवसायी के इस बयान पर सन्देह के आधार पर पुलिस ने ग्राहक की खोजबीन शुरू की। पतासाजी के बाद ग्राहक की पहचान मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बेवहरिया थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई। यहां से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जब पुलिस ने संदेही से पूछताछ की उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने थप्पड़ का बदला लेने के लिए त्रिलोक सिंह के दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। मामले में पुलगांव पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह के खिलाफ धारा 436 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal