Watch Vdeo,Jashpr Big Breaking : ​दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र से एक बालिका हुई दुष्कर्म और पांच छेड़छाड़ की पुष्टि,सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज,मचा हड़कंप

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। दिव्यांग केन्द्र में निशक्त बालिकाओं से दुव्र्यवहार मामले में बड़ा मोड़ आया है। इस मामले में जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला उजागर होने के बाद,इसके तुल पकड़ने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित समर्थ दिव्यांग केन्द्र में 22-23 सितंबर की दरम्यानी हॉस्टल अधीक्षक की गैर मौजूदगी में केन्द्र में बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेन्द्र भगत पर छोड़ दी गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए इन अपराधियों ने अपने घिनौने करतूत को अंजाम दिया था। एएसपी प्रतिभा पांडे ने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी केयर टेकर नरेन्द्र भगत ने एक दिव्यांग के साथ दुष्कर्म किया था,वहीं दूसरे आरोपी चौकीदार राजेश राम ने पांच बालिकाओं से छेड़छाड़ की थी।

एएसपी ने बताया कि पीड़ित बालिकाओं के बयान और मेडिकल जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धारा 376 और 354 के ​तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal